बढ़ती सेक्सुअल डिजीज को देख कर लिया गया फैसला, फ्रांस सरकार ने युवकों को मुफ्त मैं कंडोम देने की घोषणा है,
1. 1 जनवरी से 18 से 25 वर्ष के युवक फ्री में कंडोम ले पाएंगे।
2. युवाओं में बढ़ती सेक्सुअल डिजीज को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि राष्ट्रपति ईमेनूएल मैर्को ने कहा है कि फ्रांस के युवकों मैं बिना प्रोटेक्शन सेक्सुअल रिलेशन का चलन बढ़ता है।
3. इसके चलते यंग जनरेशन मे एप्स, सिफलिस गोनोरिया जैसी सेक्सुअली ट्रांसमिटेड बीमारियां बढ़ती है।